जलालपुर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर हुआ जानलेवा हमला, आरोपी फरार
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड उपखण्ड के जलालपुर गांव में देर शाम को पुराने विवाद को लेकर गए एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक युवक पर जानलेवा हमला कर मोके से फरार हो गए । मामले की सूचना लगते ही बहरोड dsp देशराज गुर्जर मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे । और पूरे मामले की जांच में जुट गए । वहीं घायल युवक को बहरोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका इलाज जारी है । बहरोड थाने के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि देर शाम को पुलिस को बहरोड के जलालपुर गाँव मे लड़ाई झगड़ा होने की सूचना मिली थी जिस पर dsp देशराज गुर्जर व थाने का जाप्ता मोके पर पहुंचा । जिस पर जांच में सामने आया की गांव के दो पक्षों में पिछले दिनों लड़ाई झगड़ा हो गया था जिस पर शाम को एक पक्ष राजीनामा करने दूसरे पक्ष के घर गए थे । लेकिन राजीनामा नही होने से मामला बिगड़ गया और आधा दर्जन लोगों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया जिसको इलाज के लिए बहरोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है । आपको बता दे कि युवक पर लाठी डंडो से हमला कर दिया था जिससे घायल की पीठ व अन्य जगहों पर चोट के निशान पड़ गए थे । पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है ।