कोरोना का बढ़ने लगा प्रकोप, गोविंदगढ़ क्षेत्र में मिले दो और नए पॉजिटिव मरीज
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान)
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां राज्य सरकार बचाव के लिए नए कानून एवं नई एडवाइजरी जारी कर लोगों को संक्रमण से बचाने के प्रयास कर रही है। जिसे लेकर राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी आयोजन, कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सवो, पर रोक लगाने के आदेश जारी किए और काफी जगहों पर नाइट कर्फ्यू की भी हैं ऐसे में लोगों की लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पालना के लिए प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है
इसके बाद भी गोविंदगढ़ क्षेत्र में लोग बढ़ते कोरोना संक्रमण लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है कोरोना संक्रमण की एक बार फिर बढ़ती लहर के चलते गोविंदगढ़ क्षेत्र में दो और कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं वर्तमान में गोविंदगढ़ क्षेत्र में 4 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है, यदि लोगों की लापरवाही इसी प्रकार बनी रहे तो गोविंदगढ़ क्षेत्र की स्थिति भयावह हो सकती है