केंद्र सरकार द्वारा संचालित कृषि सिंचाई भू-जल संरक्षण योजना के अंतर्गत चिड़वाई सरपंच की अध्यक्षता में हुआ मीटिंग का आयोजन
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं भू जल संरक्षण के अंतर्गत योजना तैयार करने के लिए पंचायत समिति गोविंदगढ़ की ग्राम पंचायत चिड़वाई में सरपंच सुरेश वर्मा की अध्यक्षता में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग पंचायत समिति गोविंदगढ़ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक अभियंता नटवर सिंह वर्मा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना कृषि सिंचाई योजना भू जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पंचायत समिति गोविंदगढ़ की 6 पंचायतों का इस योजना में चयन हुआ है जिसके अंतर्गत चिड़वाई,नसवारी, मालपुर, तिलवाड़ ,ईंदपुर, और निजाम नगर ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है।
इन पंचायतों में प्रथम फेस के अंतर्गत में जलग्रहण घटक की विकास योजना के कार्य कराए जाने की योजना तैयार की जा रही है।
जिसके अंतर्गत जलग्रहण के प्रति जागरुकता,भूजल स्तर में वृध्दि करना,गिरते भूजल को रोकना,वृषाजल को रोककर कृषि योग्य बना उपयोग में लेना,मिट्टी के कटाव को रोककर मृदा सरंक्षण करना ,परियोजना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण देकर जल सरंक्षण के प्रति जागरुक करने सहित महिलाओं के दक्षता वृहदेहन में वृध्दि करने आदी के कार्य कराए जाने हैं।
इस दौरान ग्राम पंचायत चिड़वाई सरपंच सुरेश वर्मा ,उपसरपंच हीरालाल ,पंच बलकार , नानूराम ग्रामीण पुनिया राम, बचन दास, अनिल वर्मा ,दीपक सेतिया सहित गांव के अनेक किसान एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।