आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत किए जागरूक कार्यक्रम
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ क्षेत्र के वीर गांव में आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के तहत ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू एवं भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय मंत्रालय के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन शुभारंभ किया गया।
ब्रह्माकुमारीज संस्था की विद्या दीदी ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू द्वारा वीर गांव, तहसील महवा, जिला दौसा में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया। इसका उद्घाटन दौसा जिले की अग्रवाल समाज की महिला अध्यक्ष अंजु गोयल के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत ‘मेरा भारत स्वस्थ भारत’ आत्मनिर्भर भारत: आत्मनिर्भर किसान, महिलाएं- भारत की ध्वजवाहक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसका संचालन ब्रह्माकुमारी हर्षिता बहन के द्वारा किया गया और कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने अनेक युवाओं से व्यसन मुक्त रहने का संकल्प कराया कि वे स्वयं भी व्यसन मुक्त रह कर समाज को भी नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करेंगे । कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को योगिक खेती की जानकारी दी गई और महिलाओं को अच्छे समाज की ध्वजवाहिका बन समाज को दिशा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया । इन कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक बदलाव पर ध्यान केन्द्रित कर समाज को व्यसनमुक्त बनाने हेतु पहल की गई ।