ब्लॉक प्रोग्रामर ने किया ई-मित्र व आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण, लगाई पेनल्टी
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक स्तर पर गठित टीमो ने सोमवार को क्षेत्र के महवा ,मंडावर,खेडला सहित विभिन्न ग्रामो में ई मित्र और आधार केन्द्रों का निरीक्षण किया | ब्लाक प्रोग्रामर भारत शर्मा ने बताया की ईमित्रों की लगातार शिकायत मिलने के चलते कई टीमो का गठन किया गया जिसमे से एक टीम ने महवा में ई मित्र केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया और दूसरी टीम ने मंडावर में ई मित्र केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया |
मंडावर में सहायक प्रोग्रामर चेतन गर्ग की टीम ने एक दर्जन से ज्यादा ईमित्र व आधार केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमे से ज्ञान ज्योति ईमित्र केंद्र मंडावर, चंचल ई मित्र मंडावर,एम एस जी ई मित्र मंडावर ,पायल ई मित्र मंडावर पर बैनर और रेट लिस्ट और ओवर चार्जिंग की शिकायत मिलने के कारण पेनल्टी लगाई गई |
भारत शर्मा ने बताया की ओवर चार्जिंग करने वाले ई मित्रो पर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने आम जन से भी अपील की की वो भी ईमित्र कियोस्क धारक से कंप्यूटर द्वारा जारी रसीद लेवे और शिकायत होने पर 181 ब्लाक कार्यालय में शिकायत देवे |