माली ने सेवानिवृत्ति पर लिया समाज सेवा का संकल्प, महासभा ने किया सम्मान
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा द्वारा सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम तोता राम माली के सेवानिवृत्ति एवं समाज के प्रति उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
माली महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राजकीय सेवा के बाद भी कर्मचारियों को निरंतर लोगों के सेवा कार्यों में लगना चाहिए। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समय भी व्यतीत हो जायेगा और लोगों का भी भला होगा। जिस समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, उसे सेवा कार्यों के माध्यम से लौटाया जा सकता है। सहायक लेखाधिकारी तोता राम माली ने सेवानिवृत्त होने के बाद सबसे पहले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले से प्रेरणा लेते हुए उन्हें नमन करते हुए समाज सेवा का संकल्प लेने के साथ ही कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा ही मेरा प्रथम लक्ष्य रहेगा। पुर स्थित निजी फार्म हाउस पर आयोजित सम्मान समारोह में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा माली का साफा पहना व माल्यार्पण, श्रीफल भेट कर उनका विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर माली समाज विकास संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, कन्हैयालाल माली, मुरलीधर सैनी, धनराज गढ़वाल, सत्यनारायण गुलगांवा, मीठुलाल सतरावला, लक्ष्मण सरिवाल सहित महासभा के अनेक सदस्य उपस्थित थे।