सेटेलाइट अस्पताल को 5 कंसंट्रेटर मशीन मिली, कोरोना रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक प्रभारी डॉ नितिन शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश लालवानी के अथक प्रयासों की बदौलत जिला चिकित्सा मुख्यालय द्वारा मंगलवार को पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी गई। अलवर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी मीणा ने मंगलवार को अस्पताल के मेल नर्स विनोद यादव व अभिमन्यु कुमार को सौंपी।इन मशीनों के आने से कोरोना मरीजों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी। आयुर्वेद चिकित्सालय में दानदाता ने दिए जीवन रक्षक उपकरण!!!
कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल में आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सहित बीस आक्सीजन मीटर देने वाले भामाशाह खैरथल मूल के दिल्ली निवासी लोकेश जसोरिया ने मंगलवार को कस्बे के आयुर्वेदिक औषधालय में आक्सीजन मीटर, ग्लब्स सहित अनेक जीवन रक्षक सामान प्रभारी डॉ भूपेंद्र चौधरी को भेंट किए। इस मौके पर समाज सेवी गोविन्द जसोरिया, गिरीश डाटा, मोहन लाल खंडेलवाल, मुरलीधर तीर्थानी, सपना सिंह, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।