पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में छाया रहा चंबल परियोजना की लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त की गई सड़कों का मुद्दा
चिकित्सा ,पानी, बिजली, सहित अन्य मुद्दों पर पर भी हुई चर्चा
डीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग में पंचायत समिति सभागार में सादर सभा की बैठक प्रधान शिखा प्रदीप कौरेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामों में चंबल की पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त किए गए खरंजा और सड़कों का मुद्दा छाया रहा। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों का कहना था की चंबल पेयजल योजना की संचालक कंपनी द्वारा गांवों में पाइप लाइन डालने के दौरान ऑरेंज और सड़कों को तोड़कर छतिग्रस्त हालत में छोड़ दिया है। जिससे गावो में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त तोड़ी गई सड़क और खरंजो की मरम्मत तत्काल करवाई जावे । बैठक में सदस्यो ने अपनी -अपनी ग्राम पंचायतो की समस्याओं से नवनियुक्त प्रधान शिखा कौरेर को अवगत कराया।
बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा सीएससी डीग, सिनसिनी, जनूथर में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरे जाने की भी मांग की गई।वहीं गांवों में श्मशान एवं कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटवाए जाने, बिजली के ढीले तारों को सही करने, पशु टीकाकरण कराए जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर तहसीलदार अशोक कुमार शाह, विकास अधिकारी बबली राम जाट, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर, सीडीपीओ सहित संबंधित विभागो के अधिकारी और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।