पंचायत स्तर पर घोषित कम्प्यूटर आपरेटर पद पर प्राथमिकता दिये जाने की मांग की

ई-मित्र प्लस मशीन आपरेटरों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Mar 26, 2021 - 18:08
 0
पंचायत स्तर पर घोषित कम्प्यूटर आपरेटर पद पर प्राथमिकता दिये जाने की मांग की

जनूथर (डीग, भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम सिंह) उपखंड डीग की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित ई मित्र प्लस मशीन आपरेटरों द्वारा स्वयं को राज्य सरकार द्वारा हाल ही बजट में घोषित कम्प्यूटर आपरेटर पद पर प्राथमिकता दिये जाने की मांग को लेकर एसडीएम हेमंत कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के दौरान प्लस मशीन आपरेटरों ने बताया कि वो 6-7 वर्षों से राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर जो कि वर्तमान समय में आईटी हब के रुप में तब्दील हो चुके हैं,समर्पित होकर अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।उनके द्वारा ग्राम पंचायत के हर नागरिक को सरकार द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।समय समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भी सरकार द्वारा प्रवर्तित योजनाओं से आमजन को निरंतर जोडा जाता रहा है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर उन्हें अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए।आगे उन्होंने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर उनकी सेवा देने का समय भी एक नियमित कर्मचारी की भांति निर्धारित है।काफी समय से उनके द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ देने से आमजन का भी उनसे जुडाव बना हुआ है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................