राजगढ़ में बालिका छात्रावास भूमि पर 9 अगस्त को मनाया जावेगा विश्व आदिवासी दिवस
सकट-राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ के तत्वावधान में आदिवासी मीणा समाज के द्वारा राजगढ़ मेगा हाईवे पर स्थित बालिका छात्रावास भूमि पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जोवेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष रामकिशन आदुका के नेतृत्व में संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को गांव काली पहाड़ी, इंदपुरा, थानाराजजी, सकट सहित अन्य गांव व ढाणीयो में मीणा समाज के पंच पटेलों सहित समाज के अन्य लोगों से जनसम्पर्क किया। और कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने का आह्वान किया । संस्थान के प्रवक्ता रामनिवास झालाटाला ने बताया कि 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्वआदिवासी दिवस के मौके पर गायक कलाकारों द्वारा आदिवासी संस्कृति से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी जावेगी। साथ ही आदिवासी मीणा समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी लल्लू राम खुर्द ,रामचरण सुनारी, सुखराम नागल, अमरसिंह, जसराज बबेली, हरलाल खरखड़ा आदि ने विभिन्न गांवों व ढाणियों में आदिवासी मीणा समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट