गुढ़ा गोड़जी थानाधिकारी की आमजन को चेतावनी, सतर्क रहें ऑनलाइन ठगी से बचें
उदयपुरवाटी / गुढागौड़जी(सुमेर सिंह राव / चौथमल शर्मा)
गुढा गोड़जी थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने आमजन को ऑनलाइन ठगी के साइबर क्राइम से बचने के लिए चेतावनी जारी कर सावधान किया है। उन्होंने कहा कि आजकल शातिर लोग आमजन को ऑनलाइन ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। शातिर लोग आमजन की व्हाट्सएप, फेसबुक, ईमेल, जीमेल आईडी हैक कर व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर या अन्य किसी ऐप से पैसे मांग कर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। जिससे बहुत से लोग इस ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर या अन्य किसी एप से मैसेज करने पर पैसे नहीं डालें। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा कि पैसे मांगने का कोई भी मैसेज आए तो सबसे पहले उस डीपी या नंबर को कंफर्म करें उसके बाद ही पैसे डालें। उन्होंने कहा कि शातिर लोगों द्वारा इस तरीके से ठगी व फ्रॉड चल रहा है जो एक साइबर क्राइम है। इसलिए आप लोग जागरूक रहें और साइबर क्राइम की ठगी का शिकार होने से बचे।