मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना (दुग्ध) एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क युनिफाॅर्म वितरण योजना हुई प्रारम्भ
सुमेरपुर /तखतगढ,पाली (बरकत खान )
सुमेरपुर /तखतगढ मंगलवार को कस्बे के राजकीय संघवी केशरी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय मगीबाई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा की अनुपालना में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना ( दुग्ध ) एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क युनिफाॅर्म वितरण योजना का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे स्थानीय विधालय प्रांगण में किया गया। स्थानीय विधालय प्रशासन की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत राजकीय विधालयो/मदरसो एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रो के विधार्थियों को सप्ताह में दो दिन मंगलमय व शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध पिलाया जायेगा। इसी के तहत स्थानीय विधालय में नन्हे-मुन्ने बालको को अतिथियों के हाथो दूध पिलाकर शुभारम्भ किया गया । मुख्यमंत्री निःशुल्क युनिफाॅर्म वितरण योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक विधार्थियों को युनिफाॅर्म के 2 सेट भी अतिथियों के हाथो वितरण किये गये।
शाला प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर लोहार ने बताया कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में आज सम्पुर्ण राजस्थान के राजकीय विधालयो में दो बडी महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारम्भ किया जा रहा है, इसी के तहत स्थानीय विधालय में भी बाल गोपाल योजना एवं निःशुल्क युनिफाॅर्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस योजना के तहत बालक/बालिकाओं को 2 युनिफाॅर्म दी गई है, जिसके सिलाई खर्च का खर्च भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा जो लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में स्थान्तरण किये जायेगे।
बालिका विधालय प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिह तंवर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने इस बार तखतगढ नगर को दिल खोलकर सौगाते दी है। बालिका विधालय को भी लगभग 1 करोड़ रुपयो की लागत से तीन अलग-अलग लैब बनाने के लिए बजट आंवटित किया गया है। साथ ही बालिका शिक्षा को बढावा देने तखतगढ नगर में कन्या महाविद्यालय जैसा बडा तौहफा भी दिया है। कन्या महाविद्यालय की बिल्डिंग निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भंवर मीना, पूर्व अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी तखतगढ, महामंत्री सुभाष मेवाडा, पार्षद विक्रम कुमार खटीक, मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष बरकत सिलावट, कांग्रेस मीडिया प्रभारी रमेश माली, पार्षद दारमी देवी, एवं शाला प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य,शिक्षक दलवीर सिह, शाहरुख़ खान, प्रदीप ढाका, सहित अन्य विधालय स्टाफगण उपस्थित रहे