एसएमसी अध्यक्ष व अभिभावकों ने किया मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना का शुभारंभ
मंडावर ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
मंडावर 29 मंडावर उपखंड क्षेत्र के पीलवा ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं एसएमसी अध्यक्ष बलराम मीणा एसएमसी सदस्य व अभिभावकों ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ विद्यालय में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चो को दूध पिला कर उन्हें ड्रेस अपने हाथो से वितरण की गई
विद्यालय की अध्यापिका अनीता अवस्थी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से 5 तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मि.ली. तैयार दूध एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मि.ली. तैयार दूध चीनी मिला कर पीने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म का कपड़ा उपलब्ध कराया गया सिलाई हेतु छात्र-छात्राओं के खाते में 200 रुपए राशि उपलब्ध कराई जाएगी इस दौरान अनीता अवस्थी ने उपस्थित अभिभावकों से कहा की अपने बच्चो को अधिक से अधिक संख्या में आपके अपने इस सरकारी विद्यालय में अध्ययन हेतु प्रवेश कराए
इस अवसर पर एसएमसी सदस्य सुंदर लाल मीणा संतरा मीणा मानसिंह मीणा राजेश मीणा मदन बेरवा आंगनवाड़ी सहायिका संतरा मीणा अध्यापक गिर्राज प्रसाद सैनी रविंद्र शर्मा अमन कुमार अनीता अवस्थी सहित स्टाफ के सदस्य और अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।।