खटिकों वाली जोहड़ी में ग्रामीण व महिलाओं ने किया पौधारोपण
नीमराणा (अलवर,राजस्थान/चरणसिंह चौधरी) हरियाली अमावस्या पर कस्बे की अरावली पर्वतों मालाओं स्थित कालिया पहाड़ व ऐतिहासिक खटीको वाली जोहड़ी भूमि पर पौधारोपण किया गया।जोहडी वाले बाबा मंदिर पर महिला व ग्रामीणों ने अखंड ज्योति जला कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर पौधरोपण शुभारंभ किया।कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब भागीदारी दिखाई।इस दौरान अखिल भारतीय खटीक समाज (युवा मोर्चा ) के जिला उपाध्यक्ष व युवा नेता रिंकू बड़सीवाल ने संभागियों से आव्हान किया कि औद्योगिक विकास से बढ़े प्रदूषण से क्षेत्र को बचाने व शुद्ध स्वच्छ हवा आक्सीजन बढ़ाने को लेकर वे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ रखें। वैश्विक कोरोना महामारी में ऑक्सीजन लेवल को देखते हुए हमें प्रण लेना चाहिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखरेख भी करे।पौधरोपण करते पपड़ी,नीम,पीपल,बड़ अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते महंत बाल गिरी महाराज ने लोगो से गोचर भूमि में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रकृति का सुंदरीकरण को बढ़ावा देने की अपील की। पौधरोपण में ताराचंद बड़सीवाल, विनोद बड़सीवाल, सुरेंद्र, संदीप, सोनू, गोविंद, सज्जन, रोहिताश्व, खारवाल, मनीष योगी, कृष्ण गोपाल, यशू , हितेश, संतोष देवी, पतासी देवी, सरवण देवी, बेबी, सीमा देवी, शिवानी, ममता, रीना, ज्योति खारवाल, अंकिता, रेनू, मोना, आरती, पूजा , आशा, खुशी, ज्योति, रेनू बड़सीवाल अन्य मौजूद रहे।