आजादी के आंदोलन की शहादत में शाहिद हुए शहीदो का मनाया बलिदान दिवस
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) देश की आजादी के अमर वीर सेनानी शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिन कोरोना गाईडलाइन के तहत किशनगढबास रोड स्थित शहीद हेमू कालाणी चौक पर मनाया गया। इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री गिरधारी लाल ज्ञानानी ने बताया कि आजादी के आंदोलन में शहादत देने व देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को हमेशा याद किया जाएगा।मंगलवार को अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्मोत्सव के साथ ही शहीद ऐ आजम भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू का बलिदान दिवस भी जोश-खरोश से मनाकर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान पार्षद मोहनलाल पोपटानी,जाजन मुलानी,नारायण छंगाणी,सुरजीत सिंह, संजय असरानी,वासदेव चेतवानी,इंदर माखीजा, जेठानन्द सेजवानी,किशोर पोपटानी,पुरषोत्तम काया सोनी, राजकुमार दादवानी, नत्थूमल लालवानी, वासदेव गुरुजी, रूपचंद गुरुजी, भगवान दादवानी, लक्ष्मण भुरानी,अजित मंगलानी,विजय बच्चानी, इन्द्र माखीजा,प्रताप कटहरा, बाबूलाल गोरवानी, बाबूलाल रोघा, भगवान महलवानी,किशन नांगल,अर्जुनदास बानानी ने भी पुष्पाजंलि अर्पित की गई।