घर घर जाकर बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए लाए उपखंड अधिकारी
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी प्रदेश में एक बार फिर बढ़ती आ रही कोरोना संक्रमण की लहर को रुकने के लिए सरकार द्वारा कई नए नियम जारी कर s.o.p. की पालना के कठोर आदेश जारी किए हैं एवं सभी आंगनवाड़ी अध्यापक सरपंच एवं अन्य कार्मिकों को कोविड-19 के टीके लोगों को लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए आदेश जारी किए हैं ऐसे में सभी कर्मचारी गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को कोरोना व्यक्ति लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
ऐसे में थानागाजी कस्बे के समीपवर्ती मालू ताना ग्राम पंचायत में कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानागाजी उपखण्ड अधिकारी के द्वारा घर घर जाकर बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए लेकर आये। इस मौके पर सरपँच गुड्डी देवी, श्याम सिंह, सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने इस कोविड टीकाकरण में उपखण्ड प्रशासन की मदद कर अधिक से अधिक टिके लगवाने के आग्रह किया।