किशनगढ़ बास में वीर सपूतों की याद में भीम आर्मी ने मनाया शहीद दिवस
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ श्यामनूरनगर) 23 मार्च को बाबा बहुजन साहित्य स्टोर बासड़ा रोड़ किशनगढ़ बास पर भीम सेना जिलाध्यक्ष कमलसिंह के नेतृत्व में शहीदी दिवस मनाया गया। शहीद भगत सिह, सुखदेव,राजगुरु द्वारा देश को दी गई शहादत को याद कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान "जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीदों तुम्हारा नाम अमर रहेगा" के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो गया।
सभी युवाओं द्वारा अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी युवा साथियों को शहीद-ए-आजम भगतसिंह द्वारा लिखित पुस्तक ' मैं नास्तिक क्यों हूं ' भेंट की गई।
इस मौके पर रामनाथ मेघवाल , रवि रसगन , दुर्गासिंह ,अशोक चोपड़ा, अभिषेक हुडियावाल, एडवोकेट चुन्नीलाल , मानसिंह, अनिल, पुष्पेन्द्र राय सहित बहुत से नौजवान साथी मौजूद रहे। सभी ने देश के प्रति वफादारी निभाने की प्रतिज्ञा ली और "भारत माता की जय" के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।