पैर फिसलने से तालाब में गिरी वृद्धा, हुई घायल
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) - ड़ीग कस्बे में मंगलवार को सुबह करीब साढे 9 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित पक्के तालाब पर मछलियों को आटे की गोलियां डालने गई एक वृद्ध महिला दफ्तर जाने के कारण तालाब में गिर कर घायल हो गई जिसे प्राप्त उपचार के बाद इलाज के लिए भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव के अनुसार रोजाना की तरह गोवर्धन गेट निवासी उमा 60 वर्ष पत्नी अशोक शर्मा मंगलवार की सुबह पक्के तालाब पर मछलियों के लिए आटे की गोली डालने गई थी इसी दौरान पैर स्लिप हो जाने के चलते वह तालाब में जा गिरी । वहां तालाब में स्नान कर रहे लोगों ने उसे पानी से निकालकर उपचार के लिए रैफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया और इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी ।जिस पर टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव मौके पर पहुंचे। रेफरल चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद घायल बृद्धा को इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर रेफर कर दिया गया है।