सहाड़ा-रायपुर विधानसभा में होंगे उप चुनाव- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
भीलवाड़ा,राजस्थान
राजस्थान के भीलवाडा जिले की सहाड़ा-रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन से रिक्त हुई सहाड़ा-रायपुर विधानसभा सिट की जानकारी निर्वाचन आयोग जयपुर व विधानसभा को भिजवा दी है । चुनाव आयोग के नियमानुसार रिक्त पद पर छः महीने में ही उपचुनाव कराये जाने का प्रावधान है । जानकारी के अनुसार कांग्रेस का गढ रही सहाड़ा-रायपुर विधानसभा सिट 1977 से वर्ष 2018 तक एक उपचुनाव समेत 10 चुनाव हो चुके हैं । ईनमे कांग्रेस ने ही सर्वाधिक दस बार जीत हासिल की है । कांग्रेस के कैलाश त्रिवेदी व रामपाल उपाध्याय तीन _ तीन बार विधायक निर्वाचित हुए जबकि भाजपा के डा रतनलाल जाट दो बार विजयी रहे, जाट वर्ष 1990 में जद के टिकट से चुनाव जीते थे । वहीं वरिष्ठ नेता रामचंद्र जाट जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे । ईसी प्रकार वर्ष 2013 में भाजपा के डा बालुराम ने चुनाव जीता था । जानकारों का मानना है कि वर्तमान परिदृश्य में पंचायत समिति सदस्य / जिला परिषद सदस्य चुनाव के साथ ही विधानसभा के उप चुनाव होंगे तो सरकार विरोधी लहर का फायदा भाजपा को मिल सकता है । आगामी विधानसभा चुनावों की दौड में इस बार कांग्रेस से श्यामलाल पुरोहित , त्रिवेदी परिवार या सुभचिंतक , प्रकाश जाट , चेतन प्रकाश डिडवानिया , लखन काकांनी, बद्रीलाल जाट , रतनलाल गुर्जर , लोकेश सिंह ( नेता प्रतिपक्ष ) , प्रहलाद सुथार, मुकेश चंदेल है वहीं दूसरी ओर भाजपा से प्रमुख दावेदार पुर्व प्रधान मनोहर सिंह , रूपलाल जाट , डॉ रतनलाल जाट , डॉ बालुराम जाट , रघुवीर सिंह , नादंशा जागीर के कदावर युवा नेता भैरू सिंह , लादुलाल मेहता ,शंकरलाल मेहता(खेमाणा) , प्रकाश टाक ,कमलेश जाट टिकट की रैस में , सहाड़ा-रायपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता में इन नेताओं की पृष्ठभूमि पर गहन मंथन प्रारंभ हो गया है ।