पानी या शिकार की तलाश में भटकते सड़क पार कर रहे पैंथर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, नर्सरी में कराया दाह संस्काकर
भीलवाडा,राजस्थान / बद्री लाल माली
गुरला:- गुरला नेशनल हाईवे 758 गुरला रगसपुरिया चोराया के पास सड़क पार कर रहे पैंथर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। वन कर्मियों ने पैंथर का पोस्टमार्टम करवा नर्सरी में दाह संस्कार कराया।
रेंजर भंवर लाल बारेट बताया कि मुजरास टोल प्लाजा समीप हाईवे पर पानी या शिकार की तलाश में रोड पर आने से वाहन की टक्कर से 4 माह मादा पैंथर बच्चे की मौत हो गई। पैंथर के सिर व गर्दन पर चोटों के निशान दिखाई दे गुरला नर्सरी में दाह संस्कार किया गया। डॉ कमलेश जिनगर डॉ सुनील वर्मा डॉ संजय खोईवाल ल वन विभाग टीम चंद्रपाल सिंह राणावत उपतहसील कारोई के नायब तहसीलदार रतन लाल भील कारोई थाना अधिकारी प्रेम सिंह वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ओर वाइल्ड एनिमल्स टीम से इंद्र हेमनानी मौके पर मौजूद थे व गुरला ठाकुर साहब चंद्रवीर सिंह पुरावत व जगदिश सिंह रमेश रेगर पेमा किर व ग्रामीण मोजुद थे