लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों के चुनावों के लिये आरक्षण लॉटरी निकाली
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका के गठन से प्रभावित लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों के चुनावों के लिये वार्ड पंचों के आरक्षण लॉटरी बुधवार को उपखण्ड़ अधिकारी कार्यालय में निकाली गई। गौरतलब है कि नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के गठन के कारण प्रभावित ग्राम पंचायत हसनपुर, कफनवाड़ा व चिमरावली गौड़ के वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई। ग्राम पंचायत हसनपुर में कुल वार्ड 7 बनाये गये है। जिनमे वार्ड नम्बर 1, 2 सामान्य महिला, 3, 4 सामान्य अनारक्षित, 5 एससी, 6 ओबीसी, 7 सामान्य महिला के लिय आरक्षित हुए है। वही ग्राम पंचायत कफनवाड़ा में कुल 11 वार्ड बनाये है। जिनमे वार्ड नम्बर 1, 3 व 10 सामान्य अनारक्षित, वार्ड नं. 2, 8 व 6 को सामान्य महिला, वार्ड नं. 11 ओबीसी, वार्ड न. 9 ओबीसी महिला, वार्ड. 5 एससी महिला, वार्ड न. 4 एससी, वार्ड. 7 एसटी के लिये आरक्षित किया है। वही ग्राम पंचायत चिमरावली गौड़ में कुल 15 वार्ड बनाये गये है। जिनमें वार्ड न. 8, 13, 14 व 15 को सामान्य अनारक्षित, वार्ड न. 10, 12, 6 व 9 को सामान्य महिला, वही 7 ओबीसी, 2 व 4 को एससी, 5 व 3 को एससी महिला, 1 को एससटी, 11 को एसटी महिला के लिये आरक्षित किया गया। इस दौरान एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार अनिल कुमार शर्मा भी मौजूद थे। सूची प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी उपखण्ड़ कार्यालय के द्वारा सूची ही अंतिम मानी जावेगी।