जिला कलेक्टर ने किया सकट ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण
सकट (राजगढ़/अलवर/राजस्थान) अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने शनिवार को सकट कस्बा स्थित सकट ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने समिति के रिकॉर्ड की जांच की वह समिति द्वारा गांव में वितरण की जाने वाली राशन सामग्री के बारे में समिति के व्यवस्थापक से जानकारी ली। साथ ही जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कस्बे में संचालित सभी ईमित्र संचालकों से अपनी दुकान के बाहर सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा की यदि कोई भी ईमित्र संचालक सरकारी रेट से अधिक राशि लेता है। तो उसकी तुरंत शिकायत करें। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही मास्क का उपयोग करने की बात कही।
रिपोर्ट - राजेन्द्र मीणा की रिपोर्ट