आरोग्य समिति का खाता खुलवाकर लक्ष्य प्राप्त करें ‐डॉ. उपाध्याय

Jan 16, 2022 - 13:58
 0
आरोग्य समिति का खाता खुलवाकर लक्ष्य प्राप्त करें ‐डॉ. उपाध्याय

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेद चिकित्सालय में आरोग्य समिति की बैठक एवं कौरोना के नए वैरिऐंट ओमीक्राॅन को लेकर  एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक अजमेर संभाग डॉ. भैरूलाल उपाध्याय मुख्य अतिथि एवं आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के उपनिदेशक डॉ. सत्यनारायण शर्मा थे । आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जलदीप पथिक ने बताया कि कौरोना के नए वैरीएंट को लेकर विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं उपनिदेशक ने बैठक आहूत की थी जिसमें शाहपुरा ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, नर्स- कंपाउंडर्स  परिचारकों ने भाग लिया । अतिरिक्त निदेशक डॉ. उपाध्याय ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को आरोग्य समिति का गठन कर बैंक में खाता खुलवाने के दिशा निर्देश दिए एवं जिस औषधालय में नर्स कंपाउंडर पदस्थापित हैं और चिकित्सा  अधिकारी का पद रिक्त है वहां पर निकटतम औषधालय के चिकित्सा अधिकारी को आरोग्य  समिति बनाने एवं बैंक में खाता खुलवाने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। डॉ उपाध्याय ने बताया कि सम्भाग अजमेर में आरोग्य  समिति का खाता खुलवाने की प्रक्रिया में भीलवाड़ा दूसरे नंबर पर है जबकि टोंक जिला प्रथम है अतः हमें अन्य जिलों की बजाय भीलवाड़ा जिले को अग्रणी बनाना है ।आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के उपनिदेशक डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कौरोना नए-नए रूप धारण कर नए वेरिएंट में चल रहा है इसके लिए हमें भी नए-नए औषध प्रयोग करने  की आवश्यकता है । सरकार की कौरोना गाइड लाइन  के अनुसार हमें रोगियों को दिशा निर्देश भी देने होंगे आयुर्वेद कर्मियों के अभाव अभियोग एवं उनकी समस्या को लेकर सीधे फोन पर वार्ता करने को कहा ।इस अवसर पर नोडल केंद्र शाहपुरा के आयुष कार्मिकों ने आयुष  प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पथिक के नेतृत्व में अतिरिक्त निदेशक एवं उपनिदेशक एवं नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कर्मियों का अभिनंदन भी किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण सिंह, नोडल केंद्र अधिकारी डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. विनीत जैन ,डॉ. दिनेश कुमार मीणा, डॉ. कर्मवीर सिंह चुंडावत डॉ. महिमा नावरिया, डॉ. मंजू मीणा , कंपाउंडर सुखदेव जाट, गणेश धाकड़, मुकेश सेन, मुकेश सुथार, रामनिवास मीणा,  सुशीला रजनी बैरवा, सीमा  आशा तेली ,राकेश चौधरी ,पुष्पेंद्र जिनगर तथा परिचारक विनोद भील, सोजी राम बैरवा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीत कुमार जैन ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है