बाघोली के ग्रामीण बबाई में सीएम को विभिन्न समस्याओं को लेकर देंगे ज्ञापन
बाघोली(राकेश सैनी)
बबाई में शुक्रवार को होने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में बाघोली के ग्रामीण पूर्व सैनी समाज के इकाई अध्यक्ष लीलाधर सैनी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देंगें। सैनी ने बताया कि बाघोली में 12वीं तक स्कूल तो है लेकिन विज्ञान संकाय नहीं होने पर छात्र छात्राओं को दूरदराज पढ़ने के लिए जाना पड़ता है वहीं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम नहीं होने पर इंग्लिश पढ़ने वाले बच्चों को नीमकाथाना या गुढ़ा गोडजी जाना पड़ता है। विज्ञान संकाय व महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलवाने की मांग की है। बघोली गांव में 10000 आबादी के लगभग गांव है। लेकिन अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। उप स्वास्थ्य केंद्र होने से लोगों को इलाज के लिए दूरदराज जाना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य खोल दिया जाए तो लोगों को गांव में ही सुविधा मिल जाए। इससे पहले राज्यमंत्री गुढ़ा ने गांव में विज्ञान संकाय व महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की थी वह सभी अधूरी पड़ी है।