उदयपुरवाटी की 33kv विद्युत लाइन की भूमिगत लाइन फाल्ट होने पर चार जीएसएसो के दर्जनों गांव रहे अंधेरे में
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी से गांवों में आने वाली बाघोली,जहाज, छापौली, गुहाला आदि जीएसएसो की 33 केवी की अंदर ग्राउंड विद्युत सप्लाई में फाल्ट आने पर दर्जनों गांव अंधेरी में रहे। वही गांवों में पानी की सप्लाई बाधित रही। 19 घंटे बाद में फाल्ट को ठीक करने पर सप्लाई चालू हुई। जानकारी के अनुसार बुधवार सायं 4:00 से उदयपुरवाटी शहर में अंदर ग्राउंड 33kv की विद्युत लाइन फाल्ट हो गई थी। उसके बाद में रात्रि 8:00 बजे तक ठीक होने की संभावना थी। लेकिन अधिक फाल्ट हो जाने से गुरुवार सुबह जयपुर से सामान मंगवा कर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे फाल्ट निकालकर विद्युत सप्लाई चालू की गई। जिससे दर्जनों गांव में रात भर बिजली बाधित रही। रोजमर्रा के काम नहीं हो पाए। लोगों के मोबाइल फोन रिचार्ज नहीं होने पर रात भर बंद रहे। विद्युत नहीं आने पर गांवो में पानी की सप्लाई भी नहीं आई। इसके चलते लोगों ने पानी के टैंकर मंगवाने पड़े। जो सरकार द्वारा पानी के टैंकरों की निशुल्क सप्लाई चलाई गई थी वह भी गांवों में कहीं नजर नहीं आ रही है। लोग कागजों में ही सिमट कर रहे हैं।