पुलिस की गौतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 4 शातिर गौतस्कर किए गिरफ्तार 3 फरार
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल):- नगर थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर गांव सेमला कलां की तरफ 7 से 8 लोग 14 से 15 गोवंश को इकट्ठा कर पैदल-पदल खेतों में होकर ले जा रहे हैं जिनको गोकशि हेतु हरियाणा ले जा रहा था , जिसकी सूचना पर नगर पुलिस के थानाअधिकारी पुलिस जाप्ता सहित उस स्थान पर पहुंचे जहां पर मुखबिर के द्वारा बताए हुए मुताबिक कुछ लोग 2 दर्जन से अधिक गोवंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए खेतों में भगा कर ले जा रहे थे पुलिस टीम ने मौके से चार गोतस्करो पकड़ा तथा तीन गौतस्कर पुलिस को देखते ही भाग गए,चार गौतस्कर जाहुद निवासी सेमला कला, आजाद निवासी सेमला कला, याकूब निवासी ग्राम गदानेर थाना पहाड़ी, कमालदिन सेदमपुर थाना गोविंदगढ़ तथा फरार गौतस्करों के नाम राहुल निवासी सेमला कला, हनीफ निवासी सेमला कला, राशिद निवासी सेमला कला है, मौके से 8 सांड (बिजार) 4 बछड़े व 2 गायों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर जयश्री गौशाला भिजवाया है तथा पुलिस ने बताया की ये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो करीब 10 साल से गौतस्करी में लिप्त हैं तथा इनसे पूछताछ जारी है।