गांव बरखेड़ा फौजदार निवासी मयंक शर्मा का आरएएस में हुआ चयन
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) आखिरकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 के एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो गया है जिसमें राजस्थान के कोने-कोने से छात्र छत्राओं ने मुकाम हासिल किया है महिलाओं ने भी सभी जगह आरएएस परीक्षा में जीत हासिल की है वही नगर क्षेत्र के गांव बरखेड़ा फौजदार निवासी मयंक शर्मा जोकि डिविजनल अकाउंट्स ऑफिसर सीएजी के पद पर थे उनका राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 के आए हुए रिजल्ट में 208 वीं रैंक में चयन हुआ है जिसको लेकर गांव बरखेड़ा फौजदार में खुशी का माहौल है और मयंक शर्मा के परिजनों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया है।