गैंग के बदमाशों के बीच फायरिंग के मामले में गलत जानकारी साझा करने का बड़ा आरोप, थानाधिकारी सस्पेंड
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने शुक्रवार शाम को बहरोड़ थानाधिकारी प्रेम प्रकाश को निलंबित कर दिया। उन पर आरोप है। कि हाल में जैनपुरबास गांव में हुई फायरिंग के मामले में उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी दी गई। इस मामले में एसआईटी को जांच सौंपी है। एसपी के लिखित आदेश के अनुसार जैनपुरबास में 4 दिन पहले हुई फायरिंग की मामले की जांच एसआईटी करेगी। थानाधिकारी की विभागीय जांच भिवाड़ी एएसपी अरुण माच्या का दी है। एसपी ने निलबंन के दौरान थानाधिकारी प्रेम प्रकाश का मुख्यालय भिवाड़ी किया है। थानाधिकारी पर 4 दिन पहले गांव जैनपुरबास में हुई दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना में शामिल आरोपियों के बारे में गलत फिडिंग देने और वारदात में कम लोगों को शामिल दिखाने के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है।
- ये बताया जा रहा पूरा मामला
दरअसल, 16 नवंबर को पहाड़ी गांव में हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन के घर पर सवामणी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बोलेरो में सवार युवकों पर जैनपुरबास गांव में बदमाशों ने फायरिंग की थी। जिसमें एक युवक की गर्दन में गोली लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था। घटना के दूसरे दिन मुख्य आरोपी जैनपुरवास निवासी रामफल गुर्जर पुत्र रामसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित नितिन ने पुलिस को बताया कि उस पर गांव जैनपुरबास निवासी रामफल गुर्जर ने अपने 5-6 साथियों के साथ करीब पांच राउंड गोलियां चलाई। लेकिन थानाधिकारी ने एसपी को जानकारी देते हुए वारदात में कम लोग बताए थे। जिसकी गोपनीय जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया। एसपी ने मामले में लापरवाही देखते हुए गंभीरता से लिया और थानाधिकारी प्रेम प्रकाश को निलंबित कर दिया। वहीं एसआईटी के गठन में नीमराना एएसपी, नीमराना डीएसपी तथा डीएसटी डीएसटी प्रभारी को शामिल किया गया है।