सब्जी मंडी में स्थित शौचालय से बहती गंदगी से विद्यार्थी एंव आमजन परेशान
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रखने के साथ साथ सरकार प्रदेश को रोग मुक्त रखने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन कस्बा बर्डोद के अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित सब्जी मंडी यूनियन की अनदेखी के कारण मंडी में स्थित शौचालय की गंदगी का आम रास्ते पर बहने के कारण विधार्थी वर्ग एंव आमजन परेशान हैं। साथ ही बिमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। सब्जी मंडी के समीप की कालोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी में रोजाना लाखों करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। लेकिन मंडी में शौचालय की कोई सुविधा नहीं है। और जो है उसका भी खुले नाले के रूप में निकास द्वार आम रास्ते पर कर रखा है। मुख्य मार्ग पर बहती गंदगी,और बदबू के कारण से स्कूली बच्चों सहित आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हमने इस संदर्भ में मंडी यूनियन के पदाधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शौचालय के खुले नाले को बंद करवाने की मांग की है।