बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय बुल्टी गैग का पर्दाफाश 9 बाइक, 1ट्रेक्टर,1 बोलोरो पुलिस ने की बरामद
रिमाण्ड पर बदमाशो ने अन्य थाना इलाको में वारदात करना कबूला
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) कैथवाडा थाना पुलिस में रिमाण्ड पर चल रहे बुल्टी गैंग के दो बदमाशो ने पुलिस पूछताछ में राज्य में अलग अलग स्थानो पर हथियारो के बल पर की गई लूटपाट मे दर्जनो वाहनो का खुलासा कर चोैका दिया है। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया है कि जिला पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र विश्रोई निर्देशन मे वाछित आरोपी की धरपक्ड अभियान के तहत बुल्टी गेैग कुख्यात थाना सीकरी के काबानका बास निवासी लतीफ पुत्र जैकम, उडकीदल्ला निवासी शब्बीर उर्फ साबिर पुत्र जफरू को गिरफ्तार किया था जो रिमाण्ड पर चल रहेहै। पुलिस की कडी पूछताछ की जा रही थी।जिसमें बदमाश पूछताछ में टूट गये जिनकी निशाह देही पर ग्राम कोलरी-रूपवास के जंगलो, नालो से लूटा गया फार्मटे्रक ट्रेक्टर तथा चोरी की गई 9 बाइको को बरामद किया गया। वही बदमाश लतीफ की निशा देही पर घर से वारदात में उपयोग की जाने वाली बोलोरो गाडी को बरामद कर लिया गया। पुलिस को अभी अन्य वारदातो एंव फिरोती के खेल में जुडे हुए लोगो का खुलासा होने की उम्मीद है। जिन्हे शीध्र सलाखो के पीछे पहुचाया जावेगा।
- पुलिस कार्रवाही में यह रहे शामिल- नगर सीओं सत्यप्रकाश मीणा, सीआई रामनरेश मीणा, दारासिह थाना प्रभारी खोह, एएसआई विश्वामित्र, कास्टेबल रामकरणयादव, बलराम विनोद, सुन्दर, सपात ठाकुर दास, बब्लू, क्यूआरटी सहित साइबर क्राइम टीम मौजूद थी।
यू देते है वारदातो को अंजाम- बुल्टी गैंग के बदमाश रात्रि मे हथियारो से लैैंस होकर बोलोरो मे सवार होकर निकलतेथे। सडक़ पर अपनी गाड़ी को आडी लगाकर उनके साथ लूटपाट कर गाडी को छीनकर ले जाते है। घरो मे खडे वाहनो को लॉक तोडकर चोरी करके ले जाते हेै। गैग खेतो मे जुताई, बुबाई कर रहे किसानो को ट्रेक्टर जबरन छीनकर ले जाना आमबात है। विरोध करने वाले चालक सवारो को बंधक बनाकर तब तक पटक रखते है जबतक लूटा का माल ठिकाने तक नही पहुच जाता है उसके बाद उसे छोड देते है।
- गैग का नेटवर्क- पुलिस अनुसंधान मे सामने आया हेै कि बुल्टी गैंग चुराऐ लूटे वाहनो को अलग अलग लोगो के जगहो पर खडा करते है। इस गैग मे शामिल फिरोती कराने वाले (खुटेल) पीडित से सम्पर्क कर पुलिस व किसी को नही बताने की शर्त पर मोटी रकम लेकर वाहन की फिरोती कराते है।इस में स्थानिय मोजूद व्यक्ति की गांरटी भी लीजाती है।
बुल्टी गैेंग की जानकारी- पुलिस का कहना है की जिला भरतपुर के खोह थाने के गांव गढ़ी मेवात निवासी जाहिद उर्फ बुल्टी पुत्र नसरू मेंव जो हार्डकोर अपराधी है जिसके खिलाफ करीब दो दर्जन मामले भरतपुर के अलवर दोसा जयपुर, हरियाणा, यूपी राज्यो मे दर्ज है।
- बुल्टी गैग से बरामद वाहन-स्पलेण्ड प्लस बाइक-4 सीडी डीलक्स-1 अपाची-3 पल्सर-1 फोर्मट्रेक ट्रेक्टर-1 वारदात मे प्रयुक्त बोलोरो-1
कहॉ कहॉ की वारदात -नगर से पिकअप ड्रम सहित, ट्रेक्टर, गोविन्दगढ से पिकअप, कामां से पिकअप, भैस चोरी, सीकरी से पंचलेडी ट्रेक्टर, कुम्हेर, रामगढ से ट्रेक्टर, नदबई से बोलोरो, केथवाडा से बकरी,
- फिरोती की मांग- कामां, लहसर बिलोंद्र पिलसू कठोल, सीकरी, हरियाणा के दोरखी, बडडे, बेरू, थून, के ट्रैक्टर, नदबई की बोलोरो व ईको गाडी को वापस किया गया।