भाजपा ने काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया प्रदर्शन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान)भाजपा मंडल द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से जयपुर ग्रेटर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर, दो चेयरमैन व एक पार्षद को बिना कारण निलंबित किया गया जो पूर्ण रूप से अवैधानिक और लोकतंत्र की हत्या है इसी कांग्रेस द्वारा 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी। महापौर व अन्य पार्षदगणों के बिन कारण निलंबित करने के विरोध में मंगलवार को मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित के नेतृत्व में तहसील परिसर के पास काली पट्टी बांधकर और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ धामानी, जिला महामंत्री शिवलाल मीणा, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका प्रदीप शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हुकुम राज, पार्षद रूपनारायण मीणा, एडवोकेट जितेन्द्र सैनी , लोकेश रावत, राजपाल मीणा, अजय निदानिया, राहुल गुप्ता, खेमचंद सैनी, पुखराज शर्मा, सुरेश शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- महावीर सैन