भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बेटे मेजर राहुल का सेना मेडल के लिए चयन, घाटी में किया था वीरता के साथ आतंकियों का खात्मा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन व लश्करें तैयबा के सीनियर कमांडर को मार गिराने वाली सेना की टुकड़ी में शामिल भीलवाड़ा के राहुल जीनगर का सेना मेडल के लिए चयन हुआ है। यह मेडल भारतीय सेना की ओर से दिया जायेगा। मेजर राहुल का सेना मेडल के लिए चयनित होने पर वस्त्रनगरी में खुशी का माहौल है।
राहुल भीलवाड़ा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर के बेटे हैं। राहुल ने प्रांरभिक सेंट्रल स्कूल से ग्रहण की। इसके बाद एमएलवी कॉलेज में अध्ययन किया। राहुल का बाद में सेना में चयन हो गया। राहुल जुलाई 2019 से राष्ट्रीय राइफल में पोस्टेड हैं। राहुल को आतंकवादियों के खात्मे के लिए चलाये गये अभियान में शामिल किया गया और वे लंबे समय तक इस अभियान का हिस्सा रहे। इस अभियान के तहत हिजबुल के तीन व लश्करे तैएबा के 3 आतंकियों को मार गिराया गया। इसमें राहुल का भी विशेष सक्रिय योगदान रहा , भारतीय सेना और भारत सरकार ने सेना मेडल की घोषणा की गई। इस मेडल के लिए राहुल का भी चयन हुआ है, जो भीलवाड़ा के लिए गर्व की बात है।
राहुल ने इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के साथ ही मां सुशीला जीनगर, पिता कैलाश व पत्नी कृष्णेंद्र को दिया है। बता दें कि राहुल जीनगर पहली पोस्टिंग 2013 से 14 तक पूर्वी लद्दाखः 2014 से 16 तक पश्चिमी बॉर्डर, 2017 में दिल्ली छावनी, 2018-19 में यूनाईटेड नेशन कांगो, 2019 से 22 तक 19 राष्ट्रीय राइफल में तैनात है। उधर, राहुल का सेना मेडल के लिए चयन होने की खबर के बाद परिजनों, मित्रो सहित, वस्त्रनगरी में हर्ष की लहर है।