कम्युनिटी मॉडल से ऑनलाइन अध्ययन करेंगी छात्राए
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर की आठवीं से दसवीं की छात्राएं अब टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करेंगी। पीरामल फाउंडेशन द्वारा संचालित मिशन बुनियाद के विद्यालय नोडल प्रभारी व्याख्याता निर्मला जैन ने बताया कि मिशन बुनियाद के कम्युनिटी मॉडल के माध्यम से छात्राएं अपने घर से ही टैबलेट का उपयोग कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकती है। सोशियल मीडिया और कॉल के माध्यम से पढ़ाई में आ रही बाधाओं को दूर कर सकती है। जानकारी देते हुए बताया की प्रधानाचार्य नेहा कोगटा के नेतृत्व में पीरामल फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को प्रदान किये गए 30 टैबलेट छात्राओं को वितरित किये गए,वही कोगटा ने कहा कि इनके उपयोग से छात्राएं डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम भी गुणात्मक रूप से सुधरेगा। कम्युनिटी मॉडल के तहत छात्राओं को टैबलेट घर ले जाकर पढ़ने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कई छात्राएं अभिभावकों के पास मोबाइल न होने से ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने से पिछड़ जाती हैं। टैबलेट के उपयोग से कोरोना के समय विद्यालय बन्द रहने पर भी छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इस अवसर पर व्याख्याता आशा सोनी, निर्मला जैन सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।