ब्यावर में हुआ भाजपा जिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान/ जीतेन्द्र ठठेरा) भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की पटेल स्कूल के खेल मैदान में शुरुआत हुई। जिसमें जिले के 150 पहलवानों ने भाग लिया तथा महिला पहलवान भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।
इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन आशापुरा माता मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गोलू पहलवान के सानिध्य में और संयोजक प्रकाश पहलवान, सहसंयोजक हेमंत दाधीच हैं। इस कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, ब्यावर कुश्ती संघ अध्यक्ष विजय और उस्तादों सहित सभी अतिथियों को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमे सर्वप्रथम जिले भर से आये हुए सभी पहलवान प्रतिभागियों का परिचय हुआ तथा दो पहलवानों के बीच पहला मैच कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। बालक-बालिका वर्ग की फ्री स्टाइल जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का प्रारूप 35, 42 और 50 किलो भार वर्ग रहा। जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता में हमेशा हार-जीत तो होती है इसलिए हार से कभी निराश नही हो और आगे अच्छी कोशिश करके उस हार को जीत में बदल सकते हैं।
इसके बाद शुरू हुई प्रतियोगिता में जिलेभर से आये हुये खिलाड़ियों ने अपने अपने दावपेंच दिखाकर जीत हासिल की और सभी खिलाड़ियों के समर्थकों ने हौसला बढ़ाते हुए जयकारे लगाए। कुश्ती दंगल देर शाम तक जारी रहा। बाद में सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर महावीर दल, ओम दल, आर्यसमाज व नृसिंह दल सहित सभी व्यायामशालाओं के पदाधिकारी, भाजपा के महामंत्री मुकेश घावरी, उषा व्यास, एडवोकेट विजय दगदी, राकेश नरूका, जिला ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष सज्जन सिंह, आईटी भाजपा जिला सहसंयोजक दिलीप शर्मा, भाजपा जिला मंत्री मदन बिलोनिया, मंडलमंत्री प्रकाश माली, मोर्चा मंडल अध्यक्ष विपिन गुजराती, जिला युवा मोर्चा मंत्री नवीन चंदेल सहित सभी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।