हरणी महादेव मंदिर में शिव दर्शन के लिए आया नाग, भक्तों की लगी भीड़, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
गुरला / बद्री लाल माली
गुरला:जेड भीलवाड़ा हरणी महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर शिवालय में नाग देवता के आने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी और लोगों का दर्शन के लिए तांता लग गया। यह वाक्या भीलवाड़ा के प्रसिद्ध हरणी महादेव मन्दिर का। जहां भक्तों ने अचानक शिवालय में शिवलिंग के पास ब्लैक कोबरा को देखा तो एक बारगी पण्डित भी घबरा गये मगर बाद में जब यह बात लोगों को पता चली तो लोग वहां पर जमा होने लग गये। इस बीच गणेश लाल वकील ने वन्य जीवरक्षक कुलदीप सिंह राणावत और वन विभाग को फोन पर सूचना दी। इस पर वन विभाग की टीम और कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और वहा भक्तों का हुजूम देखतें हुए,तुरन्त कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर कोबरा सांप का आना हिन्दु मान्यताओं और लोगों की आस्था से जुढा हुआ है। यह तो मौके की बात है, वरना हम तो रोजाना ही सांप को रेस्क्यू करते है मगर शिवलिंग पर सावन के पहले सोमवार को सांप आना खास बात है। इस कोबरा सांप के एक बूंद जहर से 20 से 25 व्यक्ति अपनी जान गंवा सकते है। वहीं हरणी महादेव मन्दिर सेवा समिति के सदस्य महादेव जाट ने कहा कि हमे जैसे ही सांप होने की सूचना मिली हमने वन विभाग और वन्य जीवरक्षक कुलदीप सिंह राणावत को फोन किया। जिससे की कोई अनहोनी ना हो। हमें खुशी भी है कि आज नाग देवता ने शिवलिंग पर आकर दर्शन दिये।