नेता नहीं सेवक बनकर विकास कार्य के लिए लडूंगा चुनाव - भीमराज यादव
मुण्डावर(अलवर) चरण सिंह
लंबे समय से कोरोना महामारी की वजह से जिला परिषद चुनाव में आ रही रुकावट, एक बार फिर से लॉटरी निकालने पर चुनाव हलचल में आ गए हैं साथ ही महिला सीट से पुरुष के रूप में परिवर्तन होने पर खुद को जनता की सेवा करने के लिए मजबूत कर दिया । वार्ड नंबर 7 के जिला परिषद चुनाव में भागीदारी निभा रहे भीमराज यादव ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में हो रही विकास कार्यों में खामियों को देखते हुए सेवक बनकर क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए चुनाव लड़ना पड़ रहा है । मैं जनता के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं और हमेशा रहूंगा । मुझे किसी भी रूप में जनता आदेश करेंगी उनके आदेशों की पालना करते हुए उनकी सेवा में तैयार रहूंगा। मैंने देखा है कि पिछले कई योजनाओं में जिला पार्षद केवल मात्र राजनीति चमकाने में लगे रहते हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों की खामियों को भूल कर अपने निजी कार्यो व निजी स्वार्थ की भावना से अपना कार्यकाल निकाल देते हैं । जबकि वह यह भूल जाते हैं कि जनता ने आप को इस पद तक पहुंचाया है।ऐसे लोगों का मध्य नजर रखते हुए मेने निश्चित किया कि शिक्षा ,सड़क बिजली पानी सहित अन्य विकास कार्यों में बेहतर प्रयास करूंगा।