राष्ट्र ही प्रथम के विचार को लेकर काम कर रही है भाजपा - जोशी
आज 26 दिसंबर को जिला प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता होंगे
- भाजपा कार्यकर्ताओं का व्यक्तित्व निर्माण से संगठन में जान - सारस्वत
- प्रशिक्षण शिविर के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा जिला प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस पर कोठारी वाटिका में प्रदेश प्रशिक्षण शिविर प्रभारी भगवती प्रसाद सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का व्यक्तित्व निर्माण बहुत ही आवश्यक है
- व्यक्तिगत दो प्रकार का होता है
- आन्तरिक व्यक्तित्व, बाह्य व्यक्तित्व
- व्यक्तित्व विकास सतत प्रक्रिया है,
हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक हो, व्यवहार की प्रमाणिकता हो,स्वाध्याय का स्वभाव हो, सम्प्रेषण में निपुणता होनी चाहिए, वाणी, कर्म, व्यवहार से पार्टी के प्रति निष्ठा हो।
चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी बीपी सारस्वत के सानिध्य में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली की अध्यक्षता मे प्रशिक्षण शिविर में भीलवाड़ा जिले से आए हुए प्रमुख जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्रों में उद्बोधन देखकर प्रशिक्षण दिया
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि जिला प्रशिक्षण शिविर मे संबोधित करते हुए चित्तौड़ सांसद एवं मुख्य वक्ता सीपी जोशी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने हमेशा देश की सेनाओं की उपेक्षा की रक्षा उपकरणों में पहले हमें सदैव दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने विपरीत परिस्थितियों में भी राजस्थान के पोकरण में परमाणु परीक्षण करके, देश को सामर्थ्यशाली बनाने का कार्य किया ,
- 2014 के बाद नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का सुरक्षा सामर्थ्य बढ़ता जा रहा है।अब भारत दुश्मनों को घर में गुस कर मारता है ।रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहे है,
- राफेल, बुलेट प्रूफ जैकेट, वन रैंक- वन पेंशन, बांग्लादेश की सीमा का निर्धारण व फेंसिंग करने जैसे कार्य करके देश को मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है।
- आज विश्व के नेता नरेन्द्र मोदी से मिलने को आतुर रहते है।
सांसद सुभाष बहेड़िया ने केन्द्र सरकार की विकास योजनाएं पर फोकस डाला और कहा कि मोदी सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ कर ऐतिहासिक काम किया नरेगा में करुणा काल में एक लाख 40 हजार करोड़ का बजट देखकर लाखों नरेगा कर्मियों को लाभ पहुंचाया स्वास्थ्य बीमा योजना जल जीवन मिशन खाद्य सुरक्षा योजना सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी प्रदेश की सरकार में जो योजनाएं अभी वर्तमान में चल रही है उनमें केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का बहुत बड़ा हिस्सा है केन्द्र की सरकार देश के गरीबों किसानों महिलाओं मजदूरों को समर्पित सरकार है।
भाजपा जिला प्रभारी रतन गाडरी ने कहा की भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने वर्षों पूर्व की गई अपनी त्याग, तपस्या और अपने समर्पण भाव से भाजपा पार्टी को आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया हमें भाजपा पार्टी को अजय अवैध दुर्ग के समान बनाना है
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल ने भाजपा का इतिहास एवं विकास पर फोकस करते हुए कहा कि भाजपा संगठन की स्थापना में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विशेष योगदान रहा आपातकाल में भीलवाड़ा जिले से भी कार्यकर्ताओं को यातनाएं एवं जेल जाना पड़ा शिमला समझौता कर देश के साथ कुठाराघात किया जयप्रकाश नारायण के साथ अत्याचार कर जेल में बंद कर आंदोलन को दमन करने का काम किया भाजपा संगठन विचारधारा आधारित है
भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जन्म ही भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हुआ है, एकात्म मानववाद को लेकर उसके विचार को लेकर भाजपा संगठन ने काम किया है भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सभी पधारे हुए जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी , भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, सांसद सुभाष बहेड़िया, विठ्ठल शंकर अवस्थी, गोपी मीणा, कालूलाल गुर्जर, आजाद शर्मा सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता ने पुष्पांजलि अर्पित की
इन वक्ताओं ने संबोधित किया भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा जिला प्रमुख बरजी बाई भील प्रशिक्षण शिविर जिला संयोजक आजाद शर्मा ने भी संबोधित किया
इस जिला प्रशिक्षण शिविर मे पूर्व विधायक डॉ बी आर चौधरी उप जिला प्रमुख शंकर गुजर पूर्व उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन प्रधान करण सिंह बेलवा ऐश्वर्या रावत नगर पालिका चेयरमैन रघुनंदन सोनी नगर परिषद उपसभापति राम नाथ योगी जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी ललित अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भवानी शंकर दुदानी प्रह्लाद त्रिपाठी ज्योति आशीर्वाद संजय धाकड़ जगदीश सेन अजित सिंह केसावत अनिल पारीक गोपाल लोहार अनिल चौधरी हर्षिद्रा कवर शोभिका जागेटिया अमित सारस्वत उदय कुमावत मंजू पालीवाल सुमित्रा पोरवाल सुलक्षणा शर्मा मीनाक्षी नाथ इंदु बंसल ललिता शर्मा अनुराधा कंवर सोनिया पारीक लक्ष्मी कवर शालिनी सिन्हा सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे