भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा निशाना
खैरथल (अलवर,राजस्थान) खैरथल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना के दौरान राज्य सरकार की हरसंभव सहायता की है जिसके बावजूद राज्य सरकार अपनी नीतियों के कारण कोरोना महामारी के दौरान नकारा साबित हुई आहूजा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया की 300 टन ऑक्सीजन राजस्थान में अभी भी पड़ा हुआ है, केंद्र सरकार की ओर से भारी मात्रा में ऑक्सीजन आई, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से निरंतर कमी दर्शायी गई, रेमडेसिविर, वैक्सीन और गोली-दवाइयों की कालाबाजारी की गई।
आहूजा ने केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं मोदी की छवि को खराब करने के लिए अनर्गल व झूठी बातें कर हर समय मोदी कि आलोचना करते रहते हैं परंतु इस जुठ के बारे में जनता सब् समझती है प्रेदेश साकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि मार्च 2021 में राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने 10 हजार वेकसिन पंजाब भेजी। कोरोना का ग्राफ जो कम हुआ है वह प्रकृति की मेहरबानी से हुआ है प्रेस वार्ता में सांसद महंत बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेन्द्र सिंह और रामचरण बोहरा का जिक्र कर बताया कि इन्होंने राजस्थान में हर जगहों पर जाकर लिया फीडबैक लेकर आमजन की मदद की। प्रेसवार्ता से पूर्व कोरोना महामारी के दौरान दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भाजपा नेता सेवक लालवानी भी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- हीरालाल भूरानी