राजस्थान में बढ़ते महिला अत्याचारों के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन
हुरडा तहसीलदार को सत्ताधारी पार्टी के विधायक द्वारा नियम विरुद्ध कार्य के लिए दबाव बनाने के विरोध में दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा जिले में भाजपा महिला मोर्चा ने राजस्थान में बढ़ते महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं के विरोध में राज्यपाल के नाम एस डी एम को सौंपा ज्ञापन इस दौरान
भाजपा महिला मोर्चा जिला जिला संयोजक मंजू पालीवाल ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसमें महिलाओं में भारी दहशत का वातावरण होने के साथ जीना दूभर हो रहा है,राजस्थान में तीन प्रमुख घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है पालीवाल ने आरोप लगाते हुए ज्ञापन में कहा कि सत्ताधारी नेताओं को प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ भी दबाव में गुंडागर्दी की जा रही है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि हुरड़ा (भीलवाड़ा) तहसीलदार स्वाति झा को सत्ताधारी पार्टी के विधायक रामलाल जाट द्वारा नियम विरुद्ध कार्य के लिए दबाव बनाया तथा अधिकारियों में भय पैदा करने की दृष्टि से तुरन्त प्रभाव से एपीओ कर दिया ।
करोना काल में जो अधिकारी अपनी जान की परवाह किए बगैर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं उनको इस प्रकार डराना धमकाना अनुचित है
भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तहसीलदार की सुरक्षा व मामले में कार्यवाही की मांग की, वही भरतपुर सांसद रंजीता कोहली व जयपुर में मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में हुए महिला के साथ अत्याचार के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ज्ञापन दिया, भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टांक के नेतृत्व में सुमित्रा पोरवाल ,आशा नुवान सोनिया कोहली, चंदा सोनी आदि भाजपा महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा