भाजपा कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन, बिजली बिलो को माफ करने की मांग
रूपवास भरतपुर
रूपवास,08 सितम्बर। भाजपा हल्लाबोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व जिला अध्यक्ष भानुप्रतापसिह राजावत के नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन कर राज्य सरकार व बिघुत निगम के विरोध में नारेबाजी करते हुऐ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी ललित मीणा को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर बिजली के बिलो व बीसीआर माफ किये जाने और बिजली की दरे घटाये जाने की मांग की। इससे पूर्व भाजपा नेता राजावत ने भाजपा कार्यकर्ताओ एवं अन्य लोगो को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि बिजली कम्पनीयां व राज्य सरकार मनमानी करते हुऐ बिजली उपभोक्ताओ व किसानो को लूटने का काम कर रही है उन्होने कहा कि बिजली की दरे अंधधुंध तरीके से बढाकर व मनमाने और झूठे बीसीआर भरकर बिजली उपभोक्ता व किसानो का सोशण किया जा रहा है। उन्होने सरकार से प्रदेश की जनता व किसानो से अपने चुनावी वादे निभाने की मांग करते हुऐ कहा कि किसानो के बैंक लौन अभी तक माफ नही किये जा सके है। जिन्हें शीघ्र माफ किया जाऐ। उनके द्वारा सौपे गऐ 15 सूत्री ज्ञापन में खाद बीज डीजल पट्रोल आदि पर टेक्स कम कर उन्हें सस्तेे किये जाने, खनन व बजरी माफियाओ पर लगाम लगाने आदि की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौपते समय अन्य भाजपाई भी मौजूद रहे।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,,