सशक्त मंडल सक्रिय बूथ पर भाजपा का फोकस
बूथ स्तर से भी नीचे पन्ना प्रमुख स्तर पर संगठन को सक्रिय करने की कवायद
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रदेश गाइडलाइन व संगठन जिला प्रभारी दिनेश भट्ट , जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भीलवाड़ा विधानसभा की संगठनात्मक मीटिंग संपन्न हुई भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि विधानसभा की संगठनात्मक बैठक को मुख्य वक्ता भीलवाड़ा विधानसभा प्रवासी पारस जैन व विधानसभा प्रभारी रामेश्वर छिपा के सानिध्य मे हुई इस बैठक में उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल जिला कार्यक्रम प्रभारी प्रह्लाद त्रिपाठी मंचस्त थे
इस बैठक के मुख्य वक्ता पारस जैन ने कहा कि प्रत्येक जिले में सशक्त मंडल और सक्रिय बूथ हो इस पर भाजपा का फोकस है साथ ही प्रत्येक बूथ में कार्यसमिति सक्रिय बने और बूथ स्तर से भी आगे बढ़कर पन्ना प्रमुख की रचना पूर्ण हो इस पर भी संगठन का पूरा फोकस है साथ ही जहां 50 बूथ से अधिक मंडल में बूथ हो वहां भी अलग मंडल बनाने की रचना पर भी विचार विमर्श प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार किया जाएगा
भीलवाड़ा विधानसभा के मंडल प्रवासी भैरूलाल पाराशर अनिल पारीक पंकज सुगंधी रामेश्वर छिपा व मंडल प्रभारी गोपाल डाड, धर्मी चंद जीनगर ने संबंधित मंडलों को विस्तार पूर्वक करने हेतु दिशा निर्देश दिए! शहर के चारों मंडल अध्यक्ष किशोर सोनी, अनिल सिंह जादौन , रमेश चंद्र राठी, घनश्याम सिंधीवाल के साथ ही मंडल महामंत्री पंकज प्रजापत लव कुमार जोशी आदि कार्यकर्ता गण भी उपस्थित थे! आभार रमेश चंद राठी ने व्यक्त किया अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ!