11000 हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल में लगी आग, बाल बाल बचे मजदूर
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर मे हाई वोल्टेज 11000 विद्युत लाइन का तार टूट कर खेत में गिर गया जहां गेहूं की फसल में आग लग गई। गनीमत रही की पास ही महिलाएं गेहूं की फसल की कटाई कर रही बाल बाल बच गई। बता दे बानसूर के ग्राम पंचायत बालावास में उधोकाबास मीणो की ढाणी मे यह घटना हुई खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी गिलहरी विद्युत पोल पर तार के संपर्क में आ जाने से 11000 हाई वोल्टेज विद्युत तार टूट गया वही खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। जिससे करीब 15 मन अनाज जल गया। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया । ग्रामीणों की सूजबुज से बिजली ग्रेड पर फोन कर बिजली बंद करवाई उसी दौरान ग्रामीणों ने गेहूं की फसल पर पानी डालकर आग बुझाई ।एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई आए दिन विद्युत तार टूटने की घटनाएं सामने आ रही है जहां घरेलू उपकरण भी जलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है।