25 लाख की लूट मामले में पुलिस का खुलासा , बैंक के ऑफिस ब्वाॅय समेत 6 लोग गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़/राजस्थान
चित्तौड़गढ़ शहर में 29 दिसंबर को अनाज व्यापारी से 25 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें उसी बैंक का चपरासी भी शामिल है, जिस बैंक से व्यापारी नकदी निकालकर ले जा रहा था।
पुलिस के द्वारा लूट की राशि में से 18 लाख रुपये पचास हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार गत 29 दिसंबर को शहर के कैलाश नगर क्षेत्र अनाज व्यापारी बसंती लाल जैन के साथ 25 लाख की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों में ऑफिस ब्वाॅय हेमेंद्र सिंह (40), सूरज श्रीचंदानी (24), संजय उर्फ सन्नी (19), राजकुमार(50), मंगल (30) और सुनील (25) को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन अन्य आरोपियो साहिल, प्रभु सिंह , नरेंद्र उर्फ नैनू की तलाश जारी है। इनके खिलाफ भी लूट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से 18 लाख 50 हजार रुपये की नगदी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उस एक्सिस बैंक का चपरासी भी शामिल है, जहां से अनाज व्यापारी रुपये लेकर घर लौट रहा था। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही थी। जिसमें एक्सिस बैंक का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा गांधी नगर मुक्तिधाम चौराहे पर ठेला लगाने वाला युवक से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।