बकरियों को चरा रहे चारवाहे को बाघ ने मार डाला, रणथम्भौर नेशनल पार्क के बालेर रेंज की घटना
रणथम्भौर/सवाईमाधोपुर
रणथम्भौर नेशनल पार्क की बालेर रेंज मैं एक युवक के ऊपर उस समय बाघ ने हमला कर दिया जब वह वहां पर अपनी बकरियों को चला रहा था
बालेर रेंज की कानेटी गांव के पास वन सीमा के बफर जोन में बकरियां चरा रहे युवक पप्पू गुर्जर पुत्र बद्री गुर्जर पर पीछे से बाघ ने हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक की मौत गर्दन टूटने से बताई जा रही है घटना का पता चलते ही पास ही बाघ की ट्रैकिंग कर रही वन कर्मियों ने शोर मचाया जिससे बाघ शव को छोड़कर झाड़ियों में ओझल हो गया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा और एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी देने की मांग की वन अधिकारियों एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद वह पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।