बहरोड़ विधायक के लिए अभिनंदन समारोह किया गया आयोजित

Mar 28, 2021 - 12:04
 0
बहरोड़ विधायक के लिए अभिनंदन समारोह किया गया आयोजित

बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड विधायक बलजीत यादव के प्रयासों से अपने दो साल के कार्यकाल में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यो को लेकर क्षेत्र वासियों की ओर से शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। विशेष रूप से बहरोड़ के रेफरल अस्पताल को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कराने को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। खुशी का ईजहार करने के लिए उस समय क्षेत्रवासियों ने विभिन्न विकास कार्यो की घोषणा के साथ ही आतिशबाजी और मिठाई बाॅटी थी। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्रवासियों की ओर से अस्पताल परीसर में विधायक का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अभिनंदन के लिए कार्यकर्ताओं ने हाईवे स्थित मुख्य चैराहे से मोटर साईकिल रैली के साथ गाजे-बाजे से समारोह स्थल पर पहूॅचाया। स्वागत के लिए मुख्य चैराहे से समारोह स्थल तक जगह-जगह स्वागत द्वार लगाये गये। जिन पर लोगों ने विधायक का फूलमाला और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। समारोह स्थल पर पहूॅचने पर क्षेत्र वासियों ने 51 किलो फूलों की माला और 51 हजार रूपयों की माला से सम्मान किया। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे क्षेत्र की छत्तीस ब्रादरी को परीवार मानता हूॅ। मै नहीं चाहता कि मेरे क्षेत्र का कोई भी जवान आवारा बने। जवानों से कहता हॅू कि अपनी जरूरते कम रखो। जिसकी जितनी जरूरते कम होंगी उतना ही उनका जमीर जिन्दा रहेगा। मेरा सपना है कि किसान बिल्कुल मुुफ्त बिजली मिले और मिलेगी। राजस्थान के जवान को राजस्थानी होने का आरक्षण मिले वो एक दिन 100 प्रतिशत मिलेगा। हमने पूर्वजों से सीखा कि कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। विधायक ने कहा कि ये तो मात्र ट्रेलर है आने वाले पाॅच-सात सालों में बहरोड़ को उंचाईयों पर लेकर जाउंगा। जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में आने वाले कष्टों से हार नहीं मानना अवश्य सफलता मिलेगी। डा. अब्दुल कलाम को याद करते हुए कहा कि वो निरास हो गये थे लेकिन एक संत कहने पर पुनः प्रयासरत हो गये और एक महान वैज्ञानिक और मिसाईल बन गये। इसलिए आपको आत्म विस्वास मजबूत करना होगा। चेयरमेन सीताराम यादव ने बताया कि विधायक बलजीत यादव के प्रयासों से बहरोड़ की रैफरल अस्पताल को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया, राजकीय कन्या महाविद्यालय खुला, कृषि उपज मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा मिला, बर्डोद को नगरपालिका और गण्डाला को उपतहसील का दर्जा मिला, बहरोड़ नगरपालिका के लिए सिवरेज लाईन की स्वीकृति, नांगल खोड़िया में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहरोड़ व नीमराना ब्लाॅक में 6 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में क्रमोनत करवाया, बर्डोद में विकास पथ का निर्माण, मोमनपुर, तलवाड़, भीमसिंहपुरा स्कूलों को क्रमोन्नत करवाया, विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत 150 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई, बन्द पड़े आरटीडीसी को पुनः चालू करवाया और जीर्णोद्धार के लिए बजट स्वीकृत करवाया, चिकित्सा क्षेत्र में अनेक सब सेन्टरों की स्थापना करवाई, बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों का बजट स्वीकृत करवाया, केन्द्रिय विद्यालय के लिए मुफ्त जमीन देने का प्रस्ताव भेजा। इस अवसर पर बहरोड़ नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव, उप चेयरमेन विक्रम सिंह, डॉ सुरेश यादव, डॉक्टर नरेंद्र यादव, डॉक्टर किरोड़ीमल, डॉ अमित यादव, डॉक्टर आदर्श अग्रवाल सहित अस्पताल स्टाफ और पार्षद गण सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................