अलवर मथुरा रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कराने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन

Sep 30, 2021 - 02:22
 0
अलवर मथुरा रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कराने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन

डीग / भरतपुर / पदम जैन 

ड़ीग --29 सितंबर ड़ीग उप खंड के वाशिन्दों ने बुद्धवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में अलवर - मथुरा रेल मार्ग पर कोरोना के चलते बन्द पैसेंजर ट्रेनों को शुरू कराने व स्टेशन पर रिजर्वेशन की व्यवस्था शुरू कराने की मांगों को लेकर ड़ीग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया।
 भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष  शर्मा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर से बंद  की गई पैसेंजर ट्रेने अभी तक शुरू नहीं की गई है । जबकि रेलवे द्धारा देश भर में भीड भाड वाले शहरों में पैसेंजर ट्रेनो का संचालन शुरु कर दिया है । तो अलवर जयपुर मथुरा मण्डल में ऐसी क्या परेशानी है कि अभी तक यंहा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है,।पैसेंजर ट्रेने  बन्द होने के चलते क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।वही कई छोटे व्यवसायियों के  रोजगार भी प्रभावित हो रहे है। कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहे लोगों को इसके चलते ज्यादा पैसे खर्च कर बसों से यात्रा करनी पड़ रही है। पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से रोजाना दूध लाने वाले दूधियो से लेकर स्कूल जाने वाले शिक्षको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  रेलवे स्टेशन और उसके आसपास व्यवसाय कर जो लोग अपनी आजीविका चलाते थे ।अब उनके समक्ष जीविका उपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है। शर्मा का कहना है कि डीग स्टेशन पर खान-पान की भी ठीक ढंग से सुविधा नहीं है और तो और प्लेटफार्म पर पीने के पानी का भी उचित प्रबंध नहीं है। यात्रियों को मूलभूत सुविधा के लिए भी जूझना पड़ रहा है ।डीग -कामा मार्ग से रेलवे स्टेशन तक करीब 1 -2 वर्ष पूर्व सड़क का  निर्माण हुआ था लेकिन घटिया निर्माण के चलते सड़क लगभग टूट चुकी है। पूरी सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं । भाजपा जिला उपाध्यक्ष शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के अंदर जन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व डीग उपखंड के बाशिंदों के साथ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं रेलवे प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से धर्मवीर शर्मा भोलू,सतीश,ओमी,विवेक ,रज्जो पालीवाल, हीरालाल आदि  लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................