फिर से लोकडाउन लगने की अफवाहों से तम्बाकू उत्पाद की होने लगी है कालाबाजारी
अलवर!! रामगढ़ क्षेत्र में कोरोना पोजेटिव की बेतहाशा संख्या बढ़ने से क्षेत्र में फिर से लाकडाउन लगने की अफवाहों ने जोर पकड़ रखा है। 502 बीडी का पुडा जो कि 370 रू का आता है और एक मण्डल 20 रुपए में बेचा जा रहा था, अब ब्लेक में छः सौ रुपए का बिकने लगा है और मण्डल 30 रुपए का बिकने लगा है। इसी प्रकार मामा तम्बाकू गुटखा का पुडा 430 रू वाला भी 600 रूपए में बेचा जा रहा है। अफवाहों के चक्कर में गरीब मजदूर और किसान वर्ग पिस रहा है। क्योंकि मजदूर और किसान कार्य करते समय बीड़ी पीने या गुटका खाने के बहाने थोडा आराम कर लेता है और बीड़ी पीने से स्वयं में ताजगी महसूस कर फिर से काम में जुट जाता है। प्रशासन छोटे दुकानदारों पर तो कालाबाजारी के नाम पर कार्यवाही कर देता है लेकिन बड़े थोक व्यापारियों द्वारा सुविधा शुल्क मिलने के कारण उन पर कार्यवाही करने से दूर ही नजर आता है।
राधेश्याम गेरा