ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने किया अलावडा कस्बे के विद्यालयों का निरिक्षण
बच्चों की पढाई को लेकर शिक्षा विभाग हुआ मुस्तेद
अलावडा (रामगढ़,अलवर,राजस्थान) कोरोना महामारी के कारण बंद हुए स्कूलों को खोलने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर 314 दिनों बाद स्कूल खोले ग्ए। इसमें बच्चों के अभिभावकों को स्कूल खोलने से 1 दिन पूर्व शाला में अभिभावकों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कराया गया साला में बच्चों को भेजते समय कोरोनो गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को समझा कर शाला में भेजें। भोजन और पानी बच्चे घर से लाएंगे और किसी के साथ भी शेयर नहीं करेंगे इसके लिए भी अभिभावकों को निर्देश दिए ग्ए। स्कूल खुल रहे हैं या नहीं और बच्चे शाला में आ रहे हैं या नहीं एवं बच्चे कोरोना गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं या नहीं, इसके लिए आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव द्वारा कस्बा अलावड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षण किया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों से अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई या नहीं इसके बारे में पूछा गया। पुराना गाइडलाइन के बारे में पूछा था बच्चों को कितनी कितनी दूरी पर बैठना है एवं बच्चों द्वारा किए गए अध्ययन से संबंधित सवाल पूछे गए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव ने बताया कि 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुल चुके हैं जिस का निरीक्षण किया जा रहा है कि बच्चों कोरोना गाइडलाइश की पालना कराई जा रही है या नहीं।बच्चे स्कूल आ रहे हैं या नही इसके लिए सीनियर सैकेंड्री स्कूल अलावडा में आज निरिक्षण किया गया।जिसमें सभी व्यवस्थाऐं सही पाई ग्ई हैं एक कमरे में कक्षा के बच्चे घनिष्टता से बैठे हुए मिले उन्हें उचित दूरी पर बैठाने के कक्षा अध्याफक को निर्देश दे दिए ग्ए
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट