गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान आपातकालीन स्थिति में किया ब्लड डोनेट,बचाई जान
उदयपुरवाटी/ गुढ़ागौड़जी / सुमेर सिंह राव
मित्तल हॉस्पिटल सीकर में भर्ती गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान B+ ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर जीवनदाता हंसराज गुर्जर को सुचना मिली और तुरंत मित्तल हॉस्पिटल पहुंचे और पीड़ित गर्भवती महिला के लिए रक्तदान कर दो जीवन बचाने में सहयोग किया। आपातकाल स्थिती में ब्लड डोनेट करने पर हंसराज गुर्जर हांकला का देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर केशरीपुरा ने अत्यधिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाध्यक्ष डोई ने बताया कि जीवन का सबसे बड़ा पुन्य काम है ब्लड डोनेट करना क्योंकि यह ब्लड किसी इंसान के जीवन को जीवित रखने में अहम योगदान देता है और साथ ही जिस इंसान की जान बचेंगी ब्लड डोनेट करने से तो आप उस इंसान के लिए भगवान के रूप में स्थापित हो जाएंगे और जीवन भर तक वो इंसान आपका अहसान नहीं भुलेगा। जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर केशरीपुरा ने बताया कि जीते जी रक्तदान एवं मरते जी नेत्रदान करना हर इंसान का नैतिक कर्तव्य बनता है और इंसान को ऐसे आपातकाल स्थिती में जहां व्यक्ति जीवन और मृत्यु के बीच में जूझ रहा हो उसको ब्लड डोनेट करना बहुत बड़ा कर्म ही नहीं उसका मानव धर्म बनता है।