एसडीएम ने की जनसुनवाई
बयाना भरतपुर
बयाना,09अक्टूबर। उपखण्ड के गावं पुरावाईखेडा में शुक्रबार को उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य ने। जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने और उनके निस्तारण वावत सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को निर्देश जारी किये। जनसुनवाई में वहां के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी सहित महिला एएनएम,आंगनबाडी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, पटवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसुनवाई कार्यक्रम में बिघुत, जलदाय , राजस्व विभाग से सम्बन्धित आधा दर्जन परिवाद प्राप्त हुऐ जिनके निस्तारण वावत सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को निर्देशित किया गया। ग्रामीणो ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाबजूद किसानो को कृषि के लिऐ तीन घन्टे भी बिघुत आपूर्ति नही मिल रही है। घरेलू बिघुत आपूर्ति भी अस्त व्यस्त रहती है। जिससे खेतो की सिंचाई व थैमन और बुबाई का कार्य पिछड रहा है। वहीं घरेलू व्यवस्थाऐ व विघार्थीयो की पढाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणो ने बताया कि गांव में सार्वजनिक डीपपोर व हैण्ड पम्प खराब होने से ग्रामीणो को पेयजल संकट का भी सामना करना पड रहा है। उपखण्ड अधिकारी के अनुसार सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो ने इन समस्याओ का निस्तारण शीघ्र कराने को कहा है। इस दौरान ग्रामीणो को कोबिड-19 गाइड लाइन व सोशल डिस्टेंस की पालना करने और कौरोना से बचने के लिऐ मास्क लगाने तथा सैनेटाईज का उपयोग करने व स्वच्छता अपनाने के लिऐ भी जागरूक करते हुऐ मौसमी बीमारियो से बचाव के लिऐ भी जागरूक किया।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,